
Metro Rail Corporation में निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश में रोज़गार तलाश रहे युवाओं के लिए अहम खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ऑपरेशन और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में कई पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के दोनों विभागों में कुल 88 पदों पर की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जा रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आदिकारिक वबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑपरेशन और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के संबंधित पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होकर पूरे एक महीने चलेगी। यानी आप 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
संबंधित डिपार्टमेंट्स के पदों पर सुपरवाइज़र ऑपरेशनल के 26, सुपरवाइज़र सिग्नलिंग की एंड टेलीकम्युनिकेशन स्टॉक के 7, मेंटेनर के 10, सुपरवाइज़र ट्रैक्शन के 8, मेंटेनर ट्रैक्शन के 9, सुपरवाइज़र ट्रैक के 15, सुपरवाइज़र वर्क के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस उम्र के उम्मीदवार करें आवेदन
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से संबंधित विभागों में हर पद के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग की गई है। चयनित उम्मीदवार को कॉन्ट्रैक्ट तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन फीस 590 रुपए सुनिश्चित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 295 रुपए आवेदन फीस तय की गई है।
परीक्षा का केंद्र
परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आदिकारिक वेबसाइट Mpmetrorail.com से प्राप्त कर सकते हैं।
मैनेजर पद के लिए भी भर्ती
इसी के साथ भोपाल मेट्रो में मैनेजर लेवल के लिए भी 4 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 17 अगस्त सुनिश्चित की गई है।
Published on:
30 Jul 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
